बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान लंबे समय के बाद 'पठान' मूवी लेकर आए। पठान की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज से कुछ दिनों पहले शुरू हुई थी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. अब सिनेमाघरों में रिलीज होकर 'पठान' ने उनमें जान फूंक दी है. देशभर के 25 सिंगल स्क्रीन थिएटरों को इसकी वजह से वापस खोला गया है. फैन्स ने फिल्म का धमाकेदार स्वागतकिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही दिन शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई पहले ही दिन कर ली है. माना जा रहा है कि 'पठान' अपने पहले वीकेंड पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लेगी. शाहरुख खान के फैंस भारी तादाद में इसे देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म 'पठान' का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा दिखाई देंगे.
0 टिप्पणियाँ