बिग बॉस ओटीटी पर शुरू हो चुका है। इस बीच बिग बॉस 15 को लेकर भी लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बिग बॉस सीजन 15 सितंबर महीने से शुरू होने जा रहा है। शो को सलमान खान होस्ट करेंगे।
हाल ही में शो के सेट से एक फोटो सामने आई है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि ये लिविंग रूम की फोटो है। सोशल मीडिया और बिग बॉस के फैन पेज पर ये फोटो वायरल हो रही हैं। https://www.instagram.com/biggbosskhabri15/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f1ba8939-01ad-4251-b543-e417f9223753
बात करें बिग बॉस ओटीटी के बारे में तो शो में खूब ड्रामा और एंटरटेन देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का अलग लेवल देखने को मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ