अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने शेयर किया अधीरा का डेंजरस लुक
बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय का जन्म 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर पर हुआ। संजय दत्त इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में है. जिसमें से एक है केजीएफ 2. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर ने ट्विटर के जरिए फिल्म का अपना लुक भी शेयर किया है.
संजय दत्त ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद #KGFChapter2 पर काम करना गजब रहा है. मुझे पता है कि आप सभी लंबे समय से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह इंतजार के लायक होगा. माना जा रहा है कि केजीएफ 2 फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है.
https://twitter.com/duttsanjay/status/1420605217708527617?s=20
आपको बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आएंगे. संजय के इस डेंजरस अवतार को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है. केजीएफ 2 में संजय दत्त के अलावा रॉकिंग सुपरस्टार यश और एक्टेªस रवीना टंडन भी नजर आएंगी.
0 टिप्पणियाँ